कूचबिहार,16 नवंबर (नि.सं.)। कूचबिहार के बानेश्वर शिव मंदिर के शिवदिधी में कछुओं की मौत को रोकने के लिए कूचबिहार जिला प्रशासन एवं देवत्र ट्रस्ट बोर्ड ने विशेष पहल की है। ज्ञात हो कि मंगलवार को एक कछुए की मौत हो गई।इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि पिछले एक महीने में करीब सात कछुए बीमार होकर मर गए। जिसके बाद कल प्रशासन की ओर से एक बैठक की गई। बैठक के बाद आज सुबह प्रशासन का विशेष प्रतिनिधि टीम बाणेश्वर शिवदिघी का जायजा लिया।
प्रशासन द्वारा कछुओं की मौत को रोकने के लिए शिवदिघी कदू सरे हिस्सा का पानी निकालकर अलग किया जाएगा। उसके बाद विशेषज्ञ टीम सभी मुद्दों पर जांच करेगी। हालांकि, सवाल यह है कि जिला प्रशासन की इस पहल से कछुओं की मौत को कितना रोका जा सकता है।