कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज मतगणना हो रही है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अभी तक 202 मतों से आगे चल रही है। आठवें राउंड के बाद रायगंज में तृणमूल 399 मतों से आगे है। कालियागंज में 12 राउंड के बाद भाजपा 17, 707 मतों से आगे चल रही है। वहीं, इटाहार में 12 राउंड के बाद भाजपा 1,295 वोटों के साथ आगे चल रही है।
इस बीच तृणमूल 10 राउंड के बाद 14,249 वोटों से आगे चल रही है। हेमताबाद में 12 राउंड के बाद तृणमूल 9,215 मतों से आगे चल रही है। इस्लामपुर में 5 राउंड के बाद तृणमूल 16,955 वोटों से आगे चल रहा है। चाकुलिया में तृणमूल 11,852 मतों से आगे है और ग्वालपोखर में तृणमूल 13,500 सीटों से आगे है।