सिलीगुड़ी , 21 फरवरी (नि.सं)।अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में बंगवासी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर आज मेयर को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन के संयोजक संजीव चक्रवर्ती ने कहा कि सिलीगुड़ी में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बांग्ला विषय को महत्व नहीं दिया जाता है। इतना ही नहीं, गैर सरकारी स्कूलों और सरकारी संस्थानों में भी बंगाल भाषा का व्यवहार नही हो पा रहा है।
सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में बंगला भाषा को अनिवार्य करने के साथ ही अन्य कई मांग को लेकर आज संस्था के सदस्यों ने नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य को ज्ञापन सौपा। संस्था के तरफ से बताया गया है कि आगामी दिनों में वे लोग रेलवे विभाग को भी बांग्ला भाषा का व्यवहार करने की मांग रखेंगे। संस्था का कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तो आने वाले दिनों में वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे।