सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने बांग्लादेश में तस्करी से पहले 19 मवेशियों को जब्त किया है। इस संबंध मेें 8 तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम महबूब आलम, जफर अली,एमडी राजू, मोहम्मद रफीकुल, सरीफुल रहमान, हारुन राशिद, सफियार रहमान और सायेद अली हैं। ये सभी आरोपी जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग जिलों के निवासी बताये गये है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश में 19 मवेशियों की तस्करी करने के लिए शनिवार रात को 8 लोगों के एक दल फूलबाड़ी सीमा के पास जयदेवभिटा में इकट्ठा हुए थे। गुप्त सूत्रों के आधार पर एनजेपी पुलिस ने वहां अभियान चलाया और पहले 2 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद 6 और लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी आरोपी लंबे समय से मवेशी तस्करी में संलिप्त हैैं।
एनजेपी पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि इस घटना में और कौन शामिल है और उक्त मवेशी कहां से लाए गए थे। आज सभी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।