सिलीगुड़ी, 20 सितंबर (नि.सं.)। बैंक से रूपये निकाल कर घर लौट रही एक महिला से 80 हजार रुपये छिनताई करने के मामले में एनजेपी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अनुप ग्वाला है। वह राजगंज के फाटापुकुर का रहने वाला है।
ज्ञात हो कि गत शुक्रवार को फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के गोरामोड़ संलग्न रामनगर बस्ती की निवासी बबीता राय अपने बेटे के इलाज के लिए एनजेपी इलाके के एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 60 हजार रुपये निकाल कर टोटो से घर लौट रही थी। टोटो डीएस कॉलोनी इलाके में जैसे ही पहुंचा वैसी ही पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके हाथ से पैसे वाला बैग जबरन छीन कर चंपत हो गए। बैग में पहले ही 20 हजार रूपये थे। साथ ही वे बैंक से 60 हजार रुपये निकाले थे।
आरोप है कि बदमाशों ने कुल 80 हजार रूपये लेकर फरार हो गए। घटना के बाद शुक्रवार शाम को बबीता राय ने एनजेपी थाने में छिनताई की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर सीसीटीवी कैमरे के मदद से जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार मंगलवार रात नौकाघाट से अनुप ग्वाला को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वह फाटापुकुर से बाइक से आकर सिलीगुड़ी शहर संलग्न इलाके में छिनताई की घटना को अंदाज देकर छिप जाता था। आरोपी के पास से छिनताई के रूपये बरामद नहीं की गई है। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। एनजेपी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।