सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। बांकुरा जिले में एक नर्सिंग कर्मचारी पर हमले,शारीरिक शोषण के विरोध में और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग में वेस्ट बंगाल नर्सेज एसोसिएशन ने आवाज बुलंद की है।
वेस्ट बंगाल नर्सेज एसोसिएशन आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में विरोध पद्रर्शन किया है। साथ ही संस्था की ओर से काला बैच पहनकर कालादिवस मनाया गया। संगठन की दार्जिलिंग जिला सचिव कल्पना भौमिक ने बताया कि गत 28 जुलाई को बांकुड़ा के शिमलापाल ब्लॉक में बदमाशों ने एक नर्सिंगकर्मी पर हमला किया था। उक्त नर्सिंगकर्मी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और बाद में हत्या का प्रयास किया गया।
वर्तमान में नर्सिंगकर्मी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। इस घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।