राजगंज, 31 जनवरी(नि.सं.)। फूलबाड़ी बैराज में प्रवासी पक्षियों की गणना की गई। प्रवासी पक्षियों की गणना में वन विभाग के साथ बर्ड वॉचर सोसाइटी, ऑप्टोपिक, नैफ, पश्चिमबंग विज्ञान मंच, मेटा कोच और जलपाईगुड़ी साइंस एंड नेचर क्लब सहित कई पक्षी-प्रेमी संगठन शामिल हुए। पांच टीमों में बट कर फूलबाड़ी बैराज सहित सलंग्न जलाशय में नाव से पक्षियों की गणना की गई।
ऑप्टोपिक के संपादक संतू ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मंगोलिया, तिब्बत, दक्षिण अफ्रीका और साइबेरिया समेत विभिन्न देशों से प्रवासी पक्षी फूलबाड़ी बैराज में आए हैं। आज उक्त पक्षियों की गणना की गई।
रूडी शेल्डक, रेड फ्रंटेट प्रोचार्ड, गॉडवाल, व्हिसलिंग डक, ग्रेटर व्हाइट फ्रंटेट गूज सहित पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां हैं। उन्होंने कहा कि फूलबाड़ी बैराज इलाके में पिकनिक समेत कई वर्षों से पक्षियों का उत्पीड़न बंद होने से प्रवासी पक्षियों की संख्या पिछले साल से बढ़ रही है।