सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत भारतनगर इलाके से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां भारतनगर इलाके के एक व्यक्ति ने पहले तो खाने में नींद की गोलियां मिलाकर अपने बच्चे की गलाघोट कर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।
बताया गया है कि सुभाष राय मानसिक रूप से असंतुलित था। काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार रात को सुब्रत राय बाहर से बिरयानी खरीद कर लाये थे। इसके बाद उन्होंने बिरयानी में नींद की गोलियां मिलाकर सबको खिलाया। आज सुबह उसकी मां जब उठी तो देखा कि सुभाष मरा पड़ा है।
वहीं, सुब्रत राय फंदे से लटे हुए थे। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टपार्टम के लिये भेजा। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सुब्रत राय अपने बेटे की बीमारी के चलते मानसिक तनाव से गुजर रहे थे।
इसलिए उन्होंने अपने बेटे का गलाघोट कर मौत के घाट उतार कर खुद भी आत्महत्या कर ली। इसी बीच घटना की खबर मिलते ही विधायक शंकर घोष परिवार से मिलने पहुंचे।