सिलीगुड़ी,20 सितंबर (नि.सं.)। शहर की कई प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ता हालत में हैं। जिसमें से बाड़ीभाषा वीआईपी रोड एक है। जिसकी हालत भी बद से बदतर हो चुकी है। खास बात तो यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकीं सड़क के निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सड़कों में बने गड्ढों से होकर वाहनों व लोगों को यातायात करनी पड़ती है। कई स्थानों पर तो गड्ढों में सड़क को तलाशना पड़ता है। अक्सर लोग गिरकर घायल भी हो जाते हैं। लोगों ने अनेक बार इसको बनवाने की मांग कर चुके हैं पर उनकी मांग पर कभी गौर नहीं किया गया है। लिहाजा, इस सड़क की हालत और भी ज्यादा दयनीय हो गया है। इस लिए आज सड़क मरम्मत की मांग में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर पथावरोध में शामिल हुए है।
आज डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा की विधायक शिखा चटर्जी के नेतृत्व आज पथावरोध किया गया। आज सुबह सड़क के दोनों किनारों को बांस से बांध दिया गया। इसके बाद भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने सड़क सुधार की मांग में प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम किया गया। भाजपा का आरोप है कि सड़क मरम्मत की माग में कई बार प्रदर्शन किया गया। लेकिन अभी तक सड़क का मरम्मत नहीं हुआ है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इतना ही नहीं इस सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत भी हो चुकी है। सड़क पर चलने वाले लोगों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किन्नरों और राहगीरों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि यह सड़क सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधीकरण के अधीन है। उन्होंने सड़क की मरम्मत का वादा किया था, लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। आज सुबह इस सड़क पर टोटो पलटने के बाद हम सड़क जाम में शामिल हुए। वहीं, प्रदर्शन के कारण सड़क पर भीषण जाम की समस्या देखी गई। खबर पाकर एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम हटाया।