खोरीबाड़ी,15 अप्रैल (नि.सं.)। मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक के पास से 205 ग्राम मार्फीन बरामद किया गया है। आरोपी का नाम उदित राई है। वह दार्जिलिंग के सिंगिमारी का निवासी है।
खोरीबाड़ी स्थित पानीटंकी से मादक पदार्थ खरीदकर नेपाल जाने के दौरान में मेची नदी पार करते समय एसएसबी जवानों ने युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से 205 ग्राम मार्फीन बरामद हुआ। बाद में एसएसबी ने युवक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।