सिलीगुड़ी, 28 मार्च (नि.सं.)। राजनीति में एक-दूसरे के विरोधी है। लेकिन जब उत्सव वसंत का है तो फिर कैसी राजनीति। रविवार सुबह से ही विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार सिलीगुड़ी के विभिन्न स्थानों पर बंसत उत्सव कार्यक्रम में पहुंच रहे है। इस दौरान सिलीगुड़ी के तृणमूल उम्मीदवार ओम प्रकाश मिश्रा और भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष को दोपहर सिलीगुड़ी के दगापुर में एक समारोह पहुंचे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बंसत उत्सव की बधाई दी।
एक – दूसरे को अबीर भी लगाया। सिर्फ नेताओं ही नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी ओम प्रकाश मिश्रा को अबीर लगाया। फिर भी राजनीति की लड़ाई दोनों की बीच जारी है। इस दौरान दोनों उम्मीदवारों ने कहा कि वास्तव में सभी के बीच में सामंजस्य होना चाहिए।दूसरी ओर अशोक भट्टाचार्य और गौतम देव भी बशुंधरा पहुंचे। जहां सभी के साथ वसंत उत्सव का मजा लिया। इसके बाद ब्रश से कैनवास पर चित्र बनाया। उल्लेखनीय है कि मौसम चुनाव का है जिस वजह से जनसंपर्क बढ़ाने के लिए सभी उम्मीदवार प्रचार – प्रसार में जुटे हुए है।