सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर (नि.सं.)। बतासी में निःशुल्क वस्त्र दुकान लगाने वाले देवीगंज प्राइमरी स्कूल में कार्यरत प्रधान शिक्षक विशंभर प्रसाद ने अब दुकान को रोजाना खोलने का निर्णय लिया है। शिक्षक विशंभर प्रसाद ने बताया कि क्षेत्रों में गरीब-असहाय जरूरतमंद लोगों की परेशानियों को देखते हुए 15 अगस्त को बतासी में निःशुल्क वस्त्र दुकान उन्होंने शुरू किया था।
उन्होंने कहा कि विभिन्न इलाकों से वस्त्र इक्कठा कर प्रत्येक रविवार को जरूरतमंद लोगों के लिये दुकान को वे खोलते है। उन्होंने कहा कि अब उत्सवों को देखते हुए दुकान को 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक दस बजे सुबह से शाम तीन बजे तक रोजाना खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्सवों के दौरान रोजाना दुकान खुले रहने पर गरीब -असहाय जरूरतमंद लोग अपनी मनपसंद कपड़ों को ले सकेंगे।