सिलीगुड़ी, 08 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत विद्यानगर इलाके के ग्रामीणों ने बदहाल सड़क के खिलाफ आज सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने चंपासरी ट्रैफिक पॉइंट से देविडांगा – मिलनमोड़ तक के रास्ते को दो घंटों तक जाम कर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दो घंटों तक चली ग्रामीणों के हंगामे के बाद घटनास्थल पर पहुंची प्रधाननगर थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को जाममुक्त करवाया।
ग्रामीण जर्जर हो चुकी इस सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था है कि विद्यानगर जाने वाली सड़क अब चलने लायक नहीं रह गई है। गड्ढे से पटी इस सड़क की दशा बारिश होने के बाद और बिगड़ गई है। गड्ढे में जलजमाव होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसे लेकर कई बार वार्ड को -ऑर्डिनेटर को अवगत कराया जा चूका है। लेकिन स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द से जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में बृहद आंदोलन किया जायेगा।