नक्सलबाड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। बीडीओ अरिंदम मंडल ने नक्सलबाड़ी बाजार में कोेरोना के प्रति आम जनता जागरूक किया। इस मौके पर नक्सलबाड़ी थाना के ओसी इफ्तिखार उल हुसैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बताया गया है कि अधिकारियों ने राहगीरों और आम लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया। साथ ही मास्क न पहनने वालों को भी मास्क बांटे गए। जिला पुलिस ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर बस पर ‘नो मास्क नो एंट्री’ के स्टिकर भी लगाए।