राजगंज,11 जून (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने फिर औचक निरीक्षण शुरू किया है। दरअसल, सोमवार से स्कूलों में पठन-पाठन शुरू हो गया है।
जिस वजह से मंगलवार को बीडीओ प्रशांत बर्मन ने विद्यालय निरीक्षक सज्जाद हुसैन के साथ राजगंज के पानीकौरी ग्राम पंचायत के नेगटागछ स्पेशल कैडर प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि विद्यालय के चार शिक्षक थे, लेकिन छात्रों की उपस्थिति काफी कम थी। विद्यालय में 76 विद्यार्थियों में से मात्र 14 उपस्थित थे। बीडीओ प्रशांत बर्मन इस स्थिति से नाखुश दिखे। बीडीओ ने तत्काल विद्यालय प्रबंधन समिति को अभिभावकों के साथ बैठक कर पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया।
इस संबंध में बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में काफी पैसा खर्च करती है। इसके साथ ही सुदूर गांवों के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा पाने का एकमात्र जरिया प्राथमिक विद्यालय है। विद्यालय की यह उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले जब वे विद्यालय का दौरा किया था, उस समय अभिभावकों ने स्कूल की पढ़ाई को लेकर शिकायत की थी। इसलिए वे दोबारा विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे थे। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति काफी कम थी। इसलिए इस स्थिति को बदलने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों के साथ तत्काल बैठक करने का आदेश दिया गया है।