राजगंज,12 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज के बीडीओ और भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से बालू लदे तीन डंपरों को जब्त किया है। आज डंपरों को राजगंज के आमबाड़ी हाथीमोड़ राजकीय सड़क के मनुआगंज इलाके में जब्त किया गया है।
प्रशासन सूत्रों के अनुसार ऐसी सूचना मिली थी कि वाहनों में अवैध रूप से बालू लोड किया जा रहा है। इसी के आधार पर अभियान चलाकर डंपरों को जब्त किया गया है। डंपर मालिकों ने स्वीकार किया कि बालू के उचित रॉयल्टी दस्तावेज या चालान नहीं हैं।उनका आरोप है कि ऑनलाइन के माध्यम से रॉयल्टी की उचित सेवा नहीं मिल रही है। इसके अलावा रॉयल्टी के लिए ली जाने वाली राशि चालान में नहीं लिखी होती है। जिससे उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मसले का निपटारा कर दे तो वे नियमों के मुताबिक काम करेंगे।
वहीं, राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि सरकारी कानूनों को नजरअंदाज करना कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज तीन डंपर जब्त किए गए हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगी। ऑनलाइन में पर्याप्त रॉयल्टी सिस्टम की व्यवस्था है। अगर डंपर मालिकों के पास कोई है शिकायतें है तो वे हमे बताएं। हम उनकी बात उच्च अधिकारियों को बताएंगे।