सिलीगुड़ी,15 अक्टूबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा से पहले बंगाल सफारी पार्क में कैंटीन और वेटिंग रूम का पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आज उद्घाटन किया। बंगाल सफारी पार्क में एक कैंटीन पहले से थी।इसके बाद यह दुसरा कैंटिग तैयार किया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ बंगाल सफारी पार्क में घूमने आने वाले लोगों को बैठने के लिए एक वेटिंग रूम तैयार किया गया है।इस वेटिंग रूम में तकरीबन 30 लोग बैठ पायेंगे। कैंटीन और वेटिंग रूम को तैयार करने में तकरीबन 20 लाख रूपये खर्च हुए।
पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा में सिलीगुड़ी वासियों को कुछ ना कुछ उपहार दिया जाता है। इस बार भी सिलीगुड़ी वासियों एवं पर्यटकों के लिए बंगाल सफारी में उपहार स्वरूप एक कैंटीन और वेटिंग रूम का उद्घाटन किया गया है।
मंत्री गौतम देव ने आगे बताया कि बंगाल सफारी पार्क में जो पर्यटक आते थे, उन लोगों को यहां पर पहले बैठने की व्यवस्था नहीं थी। जिसको लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती थी।
इसलिए पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए बंगाल सफारी पार्क में 30 लोगों की एक साथ बैठने की क्षमता वाली एक वेटिंग रूम तैयार की गई है।आने वाले समय में इस वेटिंग रूम की क्षमता को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा।