जलपाईगुड़ी,1 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिले के बेलाकोवा इलाके में आज पिकअप वैन के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय सुवोध राय के रूप में हुई है। वह तालमा इलाके का निवासी था।
बताया गया है कि उक्त युवक बेलाकोवा से घर लौट रहा था। तभी एक पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप वैन चालक ने उसे बरामद कर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लेकर गया।
इसके बाद पिकअप वैन चालक अस्पताल से फरार हो गया। हालांकि, सुवोध राय ने कुछ ही देर में अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सुवोध के दो बच्चे और पत्नी है।