राजगंज, 2 अप्रैल (नि.सं.)। लाॅकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर के परिवार वालों को काफी समस्याएं हो रही है। वहीं, बेलाकोवा रेंज ऑफिस के वनकर्मियों की ओर से खाद्य सामग्रियां देकर उन लोगों की मदद की जा रही है।
गुरूवार को भी वनकर्मियों ने शिकारपुर चायबागान के नागपुर डिवीजन के जंगल लाइन के श्रमिक परिवारों को एक वक्त का खाना दिया गया। आज करीब 300 परिवारों को खाना दिया गया है।
इस संबंध में रेंज ऑफिसर संजय दत्त ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूारों को काफी परेशानी हो रही है। इस लिये उनके परिवारों को खाद्य सामग्रिंया देकर सहायता की जा रही है। आने वालों दिनों में इसी प्रकार के खाद्य सामग्रियां देकर सहायता करने के उद्देश्य से आज मोबाइल फुड बैंक चालू किया गया है। वनबस्ती, चाय श्रमिक व दिहाड़ी परिवारों को मोबाइल फुड बैंक के माध्यम से खाद्य सामग्रियां देकर मदद की जायेगी।