सिलीगुड़ी,15 अप्रैल (नि.सं.)।आज बांग्ला नववर्ष का पहला दिन है, जिसे पहला बैसाख भी कहा जाता है। सभी बंगालियों ने बांग्ला कैलेंडर में 1431 को विदाई दी और 1432 का स्वागत किया। वहीं,सिलीगुड़ी नगर निगम ने बाघाजतिन पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर बांग्ला नववर्ष का स्वागत किया।
आज कार्यक्रम की शुरुआत रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुई। नये साल की सुबह को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए मंगल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बाघाजतिन पार्क से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर सूर्यसेन पार्क में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद के सदस्य और अन्य सांस्कृतिक हस्तियां उपस्थित थी।