सिलीगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पूर्व हातियाडांगा के निवासी खोकन राय पेशे से राजमिस्त्री है। कुछ दिन पहले उनके 9 वर्षीय बेटा का सर्जरी हुआ था। वहीं, लाॅकडाउन के कारण खोकन राय का काम बंद हो गया है।
इस स्थिति में बेटा का दवा खरीदने पाना तो दूर की बात है दो वक्त का भोजन जुटा पाना भी उनके लिये अंभव हो गया है। खोकन राय ने कहा कि उनका 9 वर्षीय बेटा का बीमार है। कुछ दिन पहले उनके बेटे का आहार नली में दो सर्जरी की गयी थी। लाॅकडाउन के कारण उनका काम काज बंद हो गया है। उनके पास जो रूपये थे वह भी खत्म हो गये है।
लाॅकडाउन के कारण बेटा का दवा खरीदने पाना तो दूर की बात है दो वक्त का भोजन जुटा पाना भी उनके लिये अनुभव हो गया है।उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने उनका मदद नहीं किया है। जिसके चलते उनका परिवार समस्या में पड़ गया है।
खोकन राय ने लोगों से आवेदन किया है कि कोई भला व्यक्ति अगर उनके बेटे की दवा व खाद्य सामग्रियां देकर उनकी सहायता करे, तो वे उपकृत होंगे। अगर कोई भी खोकन राय के सहायता करना चाहे तो इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :6297254763