अलीपुरद्वार, 30 जूलाई (नि.सं.)। जयगांव पुलिस ने हासीमारा इलाके में एक ट्रक से अवैध शराब बरामद की है। इस घटना में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम प्रेम कुमार मंडल और विप्लव साहा हैं। ये दोनों असम के श्रीरामपुर इलाके के निवासी है।
आज जयगांव थाने के ओसी अभिषेक भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गुप्त सूत्रों के आधार पर हासीमारा इलाके में अभियान चलाकर एक ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक से 650 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई।
बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत 17 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि अलीपुरद्वार के विभिन्न स्थानों पर तस्करी के उद्देश्य से शराब ले जाया जा रहा था। पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।