सिलीगुड़ी, 03 अक्टूबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सिलीगुड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखों के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम नारायण चंद्र साहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को ख़ुफ़िया खबर मिली थी कि सिलीगुड़ी के रवींद्र नगर स्थित नारायण चंद्र साहा के घर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को रखा गया है।
इसके बाद एसओजी और सिलीगुड़ी पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से उक्त घर में अभियान चलाया। जिसके बाद घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया गया। इसके बाद जब्त पटाखों को सिलीगुड़ी थाना ले जाया गया। वहीं, इस घटना में मकान मालिक नारायण चंद्र साहा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।