सिलीगुड़ी, 9 सितंबर (नि.सं.)। गुरुवार को कोलकाता में तृणमूल के सांगठनिक सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे। उस बैठक को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी ने कटाक्ष किया है।
आज सिलीगुड़ी में उक्त सभा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मंच पर भतीजों समेत डकैत मौजूद थे, जबकि नीचे चोर थे। साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक समय में जिस पार्टी में वह थे, वह पार्टी तीन एजेंडे पर चलती है।
उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्टी भाई-भतीजावाद, लालच और भ्रष्टाचार के 3 एजेंडे पर चलती है। साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने कई संदर्भों में तृणमूल के खिलाफ कई बातें कहीं। शुक्रवार को वह बागडोगरा से उतरकर अलीपुरद्वार के लिए रवाना हुए। वह वहां सभा को संबोधित करेंगे।