भाजपा विधायक शंकर घोष और शिखा चटर्जी ने नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट डायरेक्टर से की मुलाकात 

सिलीगुड़ी, 29 नवंबर (नि.सं.)।  भाजपा के सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायिका शिखर चटर्जी ने आज एनएच (31-डी) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों विधायकों ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को नेशनल हाईवे पर लाइट लगाने की मांग की मांग की।


उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही जलेश्वरी बाजार के पास एक बोल्डर लदी ट्रक नियंत्रण खोकर दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हादसे में चार की मौत हो गई थी। जबकि छह घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों का आरोप था कि हाईवे पर रात के समय लाइट नहीं रहती है। जिसके कारण रास्ता अंधकार रहता है। इसी कारण से आवाजाही के दौरान इस तरह की सड़क दुर्घटना घटती है। इसी समस्या के समाधान के लिए आज विधायक शंकर घोष और शिखा चटर्जी ने एनएचआई कार्यालय पहुंचकर एनएचएआई (31-डी) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मुलाकात किया।

वहीं, मुलाकात के बाद विधायक शंकर घोष ने कहा कि नेशनल हाईवे पर लाइट लगाने की मांग को लेकर आज उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मुलाकात किया। उन्हें पूरी समस्या से अवगत कराई गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे का कुछ हिस्सा केंद्र सरकार देखरेख करती है। जबकि कुछ का देखरेख राज्य सरकार व पीडब्ल्यूडी करती है। इसलिए वे जल्द पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी जल्दी मुलाकात करेंगे।


वहीं, डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायिका शिखा चटर्जी ने कहा की फूलबाड़ी में दो किलोमीटर का रास्ता का निर्माण कार्य ठप है। उनका आरोप है कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए रास्ते के निर्माण कार्य क होने नहीं दे रहे है। जिस वजह से इस विषय पर भी उन्होंने एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बातचीत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *