सिलीगुड़ी, 7दिसंबर (नि.सं.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आहूत उत्तरकन्या अभियान को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां की गयी है। वहीं, सड़क के विभिन्न जगहों पर लोहे और बांस के बैरिकेड भी लगाए गए हैं।
इसके अलावा, सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गयी है।बताया गया है कि भाजपा का एक रैली फूलबाड़ी से शुरू होकर उत्तरकन्या में पहुंचेगा। इसीलिए फूलबाड़ी में कैनल ब्रिज पर सुबह से ही बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा, इलाके में पुलिस द्वारा 144 धारा जारी की गई है। बताया गया है कि अगर इलाके में लोगों की भीड़ देखी गयी तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सिलीगुड़ी में भाजपा के उत्तरकन्या अभियान में शामिल होने आए हैं।दिलीप घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेन से उतरने के बाद जब वह गेस्ट हाउस की ओर जा रहे थे तो उनकी वाहन को रास्ते में रोक दिया गया।