राजगंज,22 जून (नि.सं.)। राजगंज के ऐतिहासिक भद्रेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर माझियाली अंचल के तृणमूल प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है। आपको बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होने वाला है।
विभिन्न राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। आज दोपहर को माझियाली अंचल के तृणमूल के उम्मीदवारों ने मंदिर परिसर में एक दलीय बैठक की। इसके बाद पंचाय पंचायत समिति व जिला परिषद के प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक भद्रेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
कार्यक्रम के बाद तृणमूल कांग्रेस के राजगंज ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी ने कहा कि आज राजगंज के भद्रेश्वर मंदिर में पूजा के साथ चुनाव प्रचार शुरू किया गया। इस चुनाव में माझियाली अंचल में तृणमूल को अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस दौरान राजगंज के तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, डीपीएससी के चेयरमैन लक्ष्यमोहन राय, श्रमिक नेता तपन दे, अंचल अध्यक्ष हेमंत राय और अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।