सिलीगुड़ी, 1 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्ति नगर ट्रैफिक गार्ड के पुलिस कर्मियों ने सालूगाड़ा में अकेली रहने वाली बीमार महिला की सहायता हेतु हाथ बढ़ाया है। आज भक्ति नगर ट्रैफिक गार्ड के पुलिस कर्मी द्वारा उक्त महिला को एक माह की जरूरी दवाइयां दी गयी।
मिली जानकारी के अनुसार भक्ति नगर थाना अंतर्गत सालूगाड़ा के बीएसएफ मोड़ संलग्न पाइपलाइन इलाके में किराए की मकान में रहने वाली रीता पटेल लंबे समय से माईग्रेन की बीमारी से जूझ रही हैं। रीता पटेल का चिकित्सा चल रहा है।
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान उनकी जरुरी दवाई खत्म हो गई थी। जिसके बाद वह काफी समस्या में पर गई थी। बताया गया है कि रीता पटेल के पति काम के सिलसिले में बाहर रहते है। रीता पटेल सिलीगुड़ी में अकेली रहती है। जिसके कारण वह अपनी जरुरी दवाई नहीं मंगा पा रही थी।
इसकी जानकारी उन्होंने जब अपने मकान मालकिन को दी तो उन्होंने रीता पटेल को पुलिस के साथ संपर्क करने को कहा। इसके बाद रीता पटेल ने भक्ति नगर ट्रैफिक गार्ड में संपर्क की। रीता पटेल के समस्याओं को सुनकर पुलिस ने आज जरूरत दवाइयां उसके घर पहुंचा दी है।
रीता पटेल ने इस मुश्किल घड़ी में उनकी सहायता करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपालिटन पुलिस के साथ ही भक्ति नगर ट्रैफिक गार्ड के पुलिस कर्मियों को भी धन्यवाद दिया।