सिलीगुड़ी, 1 अगस्त (नि.सं.)। लंबे इंतजार के बाद आज से भारत-बांग्लादेश के बीच हल्दीबाड़ी-चिल्हाटी रेलवे लिंक पर पहली मालगाड़ी बांग्लादेश के लिये रवाना हुई है। लंबे समय से दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए दोनों देशों कोे यात्री ट्रेनों सहित विभिन्न पहल करते देखा गया है।
इस बार मालगाड़ी ट्रेन चालू की गयी है। आज मालगाड़ी संख्या 12529 पत्थरों से लदी 59 बोगियों को लेकर एनजेपी स्टेशन से बांग्लादेश के लिए रवाना हुई। ट्रेन सुबह करीब 9.10 बजे एनजेपी स्टेशन से रवाना हुई। रेलवे सूत्रों के अनुसार अब से मालगाड़ी ट्रेन प्रतिदिन बांग्लादेश जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हल्दीबाड़ी से उत्तरी बांग्लादेश के चिल्हाटी तक रेल लाइन भारत और पूर्वी पाकिस्तान के बीच 1965 में रेल संपर्क टूटने के बाद खराब हो गई थी। जिसे पिछले साल दिसंबर में फिर से शुरू किया गया। 17 दिसंबर, 2020 को पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच रेल मार्ग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने किया था।