कोरोना से निपटने के लिये पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार कर गई है।
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,139 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 134 लोगों की मौत हुई और नए 4,970 मामले सामने आए है। जिससे देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 3163 तक पहुंच गई है। वहीं, 39,173 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दिया जा चुका है। जबकि 58,802 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।