खोरीबाड़ी,14 अगस्त (नि.सं.)। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी की 41वीं बटालियन के लगभग 40 किलोमीटर क्षेत्रों में जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
इस दौरान लगातार पेट्रोलिंग अभियान चलाया जा रहा। मिली जानकारी अनुसार भारत -नेपाल सीमा पर स्थित 41वीं बटालियन के 40 किलोमीटर क्षेत्रों में मदनजोत, पानीटंकी, रामधनजोत, कदोमनी जोत, भातगांव तथा निम्बूगुडी कंपनीयों के अन्तर्गत जवानों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
भारत नेपाल सीमा व संलग्न इलाकों में अवैध गतिविधियों को रोकने, तस्करी रोकने इत्यादि को लेकर एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवान तत्पर है। मद्देनजर सीमाओं पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।