खोरीबाड़ी, 21 अक्टूबर (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर आपसी तालमेल व गश्ती बढ़ाने तथा लगातार सम्पर्क स्थापित करने के उद्देश्य से एसएसबी की 41वीं बटालियन के रानीडांगा के ए कंपनी पानीटंकी के जवानों एवं तथा नेपाल पुलिस एपीएफ द्वारा संयुक्त गश्ती अभियान चलाया गया।
एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार सीमा पर अवैध गतिविधियों व तस्करी को रोकने को लेकर एसएसबी सतर्क है। इसी सतर्कता को ओर मजबूत बनाने के लिए एसएसबी 41वीं बटालियन के ए कंपनी के जवानों तथा नेपाल एपीएफ, नेपाल प्रहरी के द्वारा भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी क्षेत्रों में संयुक्त गश्ती अभियान का आयोजन किया गया।
संयुक्त गश्ती अभियान में एसएसबी की ओर से एसी निखिल विश्वास, इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, एसआई चेतन्य केशव, एसआई राजू, नेपाल पुलिस के डीएसपी राजेंद्र पोखरियाल, इंस्पेक्टर प्रेम कुमार राय, एपीएफ के एसआई नागेंद्र सहित जवान शामिल थे।