सिलीगुड़ी, 07 सितंबर (नि.सं.)। सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा सिलीगुड़ी शहर तथा आसपास का इलाका पानी-पानी हो गया है। इससे जनजीवन भी बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सिलीगुड़ी शहर के हाकिमपाड़ा और हैदरपाड़ा तो पूरी तरह जलमग्न है। स्थानीय लोगों का शिकायत है कि निकासी व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से इलाके की सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
हैदरपाड़ा बाजार से सटे सड़क पर घुटनों तक पानी जमा है। घर में पानी घुस गया है। कई लोग तो दूसरी स्थानों पर चले गए है। अगर निकासी व्यवस्था दुरुस्त होती तो लोगों को इतनी कठिनाई नहीं होती। गौरतलब हो कि सिलीगुड़ी शहर में बीती रात से बारिश हो रही है वहीं, आज सुबह भारी बारिश की वजह से शहर जलमग्न हो गया है।