भारी बारिश के कारण भारत-नेपाल सीमा संलग्न डांगुजोत के विभिन्न इलाका जलमग्न

खोरीबाड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। लगातार हो रही बारिश के कारण भारत -नेपाल सीमा से सटे खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगुजोत समेत कई स्थानों के निचले हिस्सों में हिस्सों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। लागातार हो रही बारिश की वजह से इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।


डांगुजोत निवासी चंदन मंडल ने कहा कि एक तो कोविड – 19 को लेकर काम काज बंद होने से लोगों के बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। दूसरी ओर भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लगातार बारिश से गांव के निचले हिस्सों में पानी जमा होने से लोगों को काफी समस्याओं कासामना करना पड़ रहा है।

जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई स्थानों के सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां तक की जलजमाव की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubahsegel girişbaywin girişmatadorbet girişMARSBAHİSMARSBAHİS GÜNCEL GİRİŞcasibom