सिलीगुड़ी , 23 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्ति नगर थाना पुलिस को फिर एक बार सफलता हाथ लगी है। बीती रात थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भक्ति नगर क्षेत्र से एक युवक को अवैध कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक का नाम प्राणेश अधिकारी है। वह सालुगड़ा के बेदगाड़ा क्षेत्र के इटाभट्टा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास 144 पीस कफ सिरफ की बोतल जब्त की है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहच केस दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत मे पेश करेगी।