खोरीबाड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। एसएसबी की 19 वीं बटालियन के धनतोला समवाय के जवानों ने नेपाल की ओर से लाए गये भारी मात्रा में नेपाल के सिगरेट जब्त की है। एसएसबी की 19वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूत्रों के आधार पर स्तम्भ संख्या 128 के समीप अवलोकन पोस्ट के जवानों द्वारा एक व्यक्ति को रोका।
इसके बाद तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में नेपाल के सिगरेट (खुकुरी )130 पैकेट जब्त किया गया। वहीं, एक बाइक को भी जब्त किया गया। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जब्त सामान के साथ गिरफ्तार तस्कर को नजदीकी कस्टम को सौंप दिया गया है।