खोरीबाड़ी,14 सितंबर (नि.सं.)। एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने अवैध रूप से नेपाल जा रहे एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वहीं, विदेशी नागरिक को सहायता करने के मामले में एक भारतीय को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार विदेशी का नाम चोइजो वेसर तथा भारतीय व्यक्ति का नाम पेमा भूटिया है।
मिली जानकारी अनुसार विदेशी नागरिक नेपाल जाने के फिराक में था। तभी बीआईटी कर्मियों द्वारा चेकिंग के दौरान उक्त विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार विदेशी नागरिक के तलाशी के दौरान चीनी जन्म प्रमाण पत्र, यूएसए नागरिकता तथा भारतीय पैन कार्ड बरामद हुआ।
हालांकि तिब्बती में जन्मे, चोइजो वेसर एक अमेरिकी है। वहीं, विदेशी नागरिक को मदद करने के आरोप में प्रधाननगर के रहने वाले पेमा भूटिया को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी ने आवश्यक कार्यवाई के पश्चात गिरफ्तार दोनों को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया। खोरीबाड़ी थाना पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।