खोरीबाड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। यह गौरव का क्षण है। भारत का राष्ट्रीय ध्वज 54 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया है। भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों की याद में भारत-नेपाल सीमा खोरीबाड़ी पर एसएसबी 41वीं बटालियन द्वारा 54 फीट लंबा स्तंभ बनाया गया था। बुधवार को समारोह के दौरान उस स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईजी मुख्यालय गणेश कुमार, सिलीगुड़ी आईजी सुधीर कुमार, सेक्टर रानीडांगा डीआइजी ईएम ईएस पांडा, डीआइजी डीबी सुनार, रानीडांगा कमांडेंट सैलेस कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता असित सिंह, कृष्णा राज, सुजीत दास व अन्य उपस्थित थे। इस संबंध में आईजी मुख्यालय गणेश कुमार ने कहा कि आज गौरव का दिन है। यह राष्ट्रीय ध्वज सीमावर्ती लोगों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगा।
उत्तर बंगाल, समाचार
गर्व का क्षण! भारत-नेपाल सीमा पर फहराया गया 54 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज
09
Aug
Aug