नक्सलबाड़ी,26 मई (नि.सं.)। विभिन्न मुद्दों को लेकर एआईकेएस व सीआईटीयू नक्सलबाड़ी की ओर से काला दिवस मनाया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन की ओर से गौतम घोष ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ समेत कई मुद्दों को लेकर कोविड नियमों का पालन करते हुए आज काला दिवस मनाया गया। केंद्र सरकार सिर्फ जनविरोधी कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि काला दिवस के अवसर पर सभी को कोविड टीकाकरण, गरीब परिवारों को साढ़े सात हजार रुपए का भुगतान सहित अन्य मुद्दों को रखा गया।