सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड में भाजपा के पार्टी के झंडे को फाड़ने का आरोप विरोधियों के खिलाफ उठे है। भाजपा का आरोप है कि रात के अंधेरे में विरोधियों ने उनके झंडे फाड़ दिए और उन्हें सड़क के किनारे नाले में फेंक दिया।
इस संबंध में भाजपा की ओर से एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी है। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।