सिलीगुड़ी,19 मार्च (नि.सं.)। गुरूवार को भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद आज से से उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसीके मद्देनजर आज सुबह से आनंदमय बर्मन नक्सलबाड़ी में चुनाव प्रचार पर उतरे है।
गुरुवार को भाजपा ने आनंदमय बर्मन को माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा में अपना उम्मीदवार बनाया।शुक्रवार सुबह आनंदमय बर्मन चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले नक्सलबाड़ी श्मशान कालीबाड़ी में पूजा अर्चना की।राम मंदिर में पूजापाठ करने के बाद वह जय श्री राम के नारे के साथ चुनाव प्रचार करने के लिये निकले।
उन्होंने नक्सलबाड़ी बाजार सहित विभिन्न इलाकों में जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की।पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इलाकावासी भूमिपुत्र चाहते है। हर बार बाहरी उम्मीदवार गलत संदेश देकर चुनाव जीतते है। चुनाव जीतने के बाद विकास तो दूर की बात है वे इलाके में दिखाई भी नहीं देते हैं।उन्होंने उम्मीद है कि वह माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे।