भीषण गर्मी में बिजली भी दे रही झटका, सिलीगुड़ी वासियों में क्षोभ

सिलीगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। रही सही कसर बिजली संकट ने पूरी कर दी।


भीषण उमसभरी गर्मी के बीच की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी बेपटरी हो गई है। जिसके चलते सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्डों के निवासियों ने बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया है। पूजा आने में अभी भी देरी है, लेकिन बिजली वितरण कंपनी द्वारा शहर भर में मेंटेनेंस का काम करीब दो महीने पहले से शुरू किया गया है। इसलिए सुबह से शाम तक कई घंटों तक इलाकों में बिजली नहीं रहती है।

एक विज्ञप्ती के जरिये बताया गया है कि एक ही इलाके में कई दिनों तक बिजली परिसेवा नहीं रहेगी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी के बीच बिजली की किल्लत से परेशानी और बढ़ गई है। कोरोना के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं। बिजली परिसेवा न होने के कारण ऑनलाइन कक्षाओं में भी छात्रों को परेशानी हो रही है। वहीं, कोरोना के लिए बुजुर्ग लोग भी घर पर रह रहे हैं। गर्मी और विद्युत कटौती ने उन लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच कई व्यवसायियों को कारोबार में भी घाटा हो रहा है। ऐसे में बिजली वितरण कंपनी की भूमिका पर भी व्यवसायियों ने नाराजगी जताई है।


इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार ने कहा कि बिजली वितरण कंपनी द्वारा पहले जो विज्ञप्ती जारी की गयी थी उसमें किसी भी इलाके में मरम्मत के लिए 10 दिन निर्धारित किए गए थे। बाद में बिजली वितरण कंपनी से चर्चा करने के बाद दिनों की संख्या कम की गयी थी। उस दौरान यह भी कहा गया था कि मरम्मत लंबे समय तक नहीं की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *