सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में चोरी, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा को लेकर विधान मार्केट के व्यवसायी चिंतित हैं। आज विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्यों ने पुलिस के साथ एक बैठक की। व्यवसायियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधान मार्केट में कई दिनों से अपराधी छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
इससे पहले दुकानों में चोरी की वारदात बढ़ने से व्यवसायी समिति ने सुरक्षा गार्ड को नियुक्त किया था। लेकिन इस बार छिनतई जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ती जा रही है।जिससे मार्केट की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। भीड़भाड़ वाले माकेट में मौका मिलते ही बदमाश बैग, पैसे और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जा रहे है। मार्केट के विभिन्न रास्तों मेें सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण लुटेरे नहीं पकड़े जा रहे हैं।
इस संबंध मेें आज व्यवसायियों ने पुलिस के साथ एक बैठक की।व्यवसायी समिति के सचिव बापी साहा ने कहा कि बाजार में विभिन्न सड़कों पर सीसीटीवी कैमरों की जरूरत है। एसजेडीए ने सीसीटीवी कैमरे लगाएगा की बात कही थी। हम मामले के बारे में नए चेयरमैन से बात करेंगे।