सिलीगुड़ी,21 दिसंबर (नि.सं.)। विधान मार्केट व्यवसायी समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा फ़ोसिन के चेयरमैन प्रह्लाद चंद्र बनिक का निधन हो गया है।बताया गया है कि कल रात उन्होंने सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में दम तो़ड़ा।
आज उनके पार्थिव शरीर को समिति के कार्यालय में लाया गया,जहां समिति के सदस्यों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। वहीं,एक वरिष्ठ सदस्य की मृत्यु के कारण समिति के निर्णय के अनुसार आज दोपहर 12 बजे तक विधान मार्केट बंद था।12 बजे के बाद मार्केट खोला गया। प्रह्लाद चंद्र बनिक 1987 में विधान मार्केटव्यवसायी समिति के अध्यक्ष थे।
विधान मार्केट बनाने और योजना में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।इसके अलावा, उनका कंचनजंघा स्टेडियम के निर्माण में भी योगदान था। स्टेडियम के निर्माण के दौरान उनके नेतृत्व में विधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से आर्थिक मदद की गयी थी।उस समय उन्होंने माुग की थी कि स्टेडियम के मुख्य द्वार का नाम फोसिन गेट देना होगा।
इस लिये उनके मांग को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम निर्माण होने के बाद स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम फोसिन गेट रखा गया।विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रह्लाद चंद्र बनिक ने विधान मार्केट को एक सुंदर बुनियादी ढांचा दिया है।