सिलीगुड़ी,22 दिसंबर(नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी ने सिलीगुड़ी पूर्व बाईपास संलग्न ढाकेश्वरी काली मंदिर परिसर में कंबल वितरित किये है। आज विधायक निधि से करीब 500 कंबल जरूरतमंदों को सौंपे गये।
विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि विधायक निधि से कंबल बांटे जा रहे हैं। आज डाबग्राम 2 नंबर अंचल में कंबल बांटे गए है। इसके बाद फूलबाड़ी 1 फूलबाड़ी 2 और डाबग्राम 1 अंचल में कंबल दिये जायेंगे।