नक्सलबाड़ी, 30 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड के बड़ामनीराम जोत में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गये। घायलों के नाम छाया मल्लिक (44) व विकास बर्मन (19) है। मिली जानकारी अनुसार बड़ामनीराम जोत में100 दिन का काम काम चल रहा था।
इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से काम कर रहे छाया मल्लिक व विकास बर्मन घायल हो गए। घटना के बाद घायलों के नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया।