सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। बिजली बचाने के लिये एक टोटो चालक ने एक अभिनव पहल की है। उन्होंने अपने टोटो में सोलर सिस्टम स्थापित की है।इस सोलर सिस्टम के माध्यम से बैटरी चार्ज किया जा रहा है।
एकटीयाशाल के निवासी ब्रजगोपाल मणि 4-5 साल से टोटो चल रहे है।हाल ही में उन्होंने स्थायी नंबर वाले एक नया टोटो भी खरीदा है। लेकिन वह बिजली बचाने के लिए टोटो में करीब 22 हजार रुपये की लागत से टोटो में सोलर सिस्टम स्थापित की है।टोटो के ऊपर सोलर पैनल को लगाया गया है। टोटो की बैटरी वहीं से चार्ज होती है और एक बार चार्ज करने के बाद टोटो लगभग 100 किलोमीटर तक दौड़ रही है। बिजली पहले की तुलना में 90 प्रतिशत कम लग रही है। इतना ही नहीं खर्च भी कम हो गया है।
ब्रजगोपाल मणि का कहना है कि सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद न केवल बिजली की खर्च कम हुई है बल्कि बिजली के रूपये भी बच रहे है। लेकिन अभी सर्दियों में धूप कम होने कारण बैटरी को थोड़ी बिजली से चार्ज करना पड़ता है।लेकिन गर्म मौसम में पूरे दिन सोलर सिस्टम में बैटरी चार्ज हो जाता है। वहीं, कई लोगों ने पर्यावरण को बचाने की उनकी पहल की प्रशंसा की है।