नक्सलबाड़ी,24 दिसंबर(नि.सं.)। जन्मदिन की पार्टी से घर लौटते समय एक बाइक के पेड़ से जा टकराई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई,जबकि एक युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दो युवक कल देर रात नक्सलबाड़ी में जन्मदिन की पार्टी के बाद अपने घर पानीटंकी लौट रहे थे। तभी शिमुलतला राजकीय सड़क पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। घटना में विशाल अधिकारी और राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जब दोनों को गंभीर हालत में बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल लाया गया, जहां बाइक चालक विशाल अधिकारी की मौत हो गई। वहीं, राहुल सिंह को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। शव को आज पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।