नक्सलबाड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के बेंगाइजोत में एशियन हाइवे पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल युवकों के नाम मोहम्मद जहेल और मोहम्मद जुवेल है। दोनों नक्सलबाड़ी के तोताराम जोत के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि खोरीबाड़ी के पानीटंकी से नक्सलबाड़ी जाने के क्रम में बेंगाईजोत इलाके में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर गये। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायल युवक को बरामद के नक्सलबाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। इधर, घटना की सूचना पाकर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
नक्सलबाड़ी में अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई, दो घायल
17
Jan
Jan