सिलीगुड़ी,10 दिसंबर (नि.सं)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम तायाक मोहम्मद है। मिली जानकारी के अनुसार गत 28 नवंबर की रात माटीगाड़ा के परिवहन नगर क्षेत्र से गारिधुरा पाइनिकुमारी निवासी संजय शर्मा की बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद संजय शर्मा ने 1 दिसंबर को माटीगाड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू किया। जांच के क्रम में माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने लेनिन कॉलोनी से तायाक मोहम्मद नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी के घर से चोरी हुई बाइक बरामद कर ली। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
